अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी का दूसरा दिन वॉक ऑन द वाइल्डसाइड थीम के साथ शुरू हुआ. इस दौरान सेरेमनी में आए मेहमानों ने गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और CMD मुकेश अंबानी के पशु बचाव केंद्र ‘वंतारा’ का दौरा किया. सभी की नजर अंबानी परिवार की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट पर थी. आइए एक झलक देखते हैं कि सेरेमनी के दूसरे दिन अंबानी परिवार के सदस्यों ने क्या-क्या ड्रेस पहनीं…
बता दें कि मेहमानों के लिए दूसरे दिन का ड्रेस कोड ‘जंगल फीवर’ के रूप में था. सभी गेस्ट को इस कार्यक्रम के लिए आरामदायक जूते और कपड़े पहनने की सलाह दी गई थी. सभी मेहमानों ने ड्रेस कोड का पालन करते हुए जानवरों के प्रिंट से लेकर रंगीन पैलेट तक के आरामदायक कपड़े पहने हुए थे.
इस मौके पर नीता अंबानी और उनकी होने वाली बहु राधिका मर्चेंट को खास अंदाज में देखा गया. राधिका मर्चेंट एनिमल प्रिंट वाली ब्लू ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैट भी पहना है. वहीं, नीता अंबानी ने चमकदार हरे रंग की शर्ट को सेक्विन गोल्ड पैंट के साथ वियर किया था. इस फंक्शन में उनका ग्लैमरस लुक खूब पसंद किया जा रहा है. वह इसमें बॉसी अंदाज में दिख रही हैं.
View this post on Instagram
एनिमल प्रिंट पोशाक में अनंत अंबानी और आकाश अंबानी बेहद आकर्षक लग रहे थे. अनंत ने फूल और जीव-जंतु वाले मैरून-प्रिंटेड शर्ट को पहनी था. वहीं आकाश अंबानी ने रंगीन पशु और पक्षी वाले स्लीवलेस जैकेट को पहना था. उन्होंने प्रिंटेड जैकेट को सफेद शर्ट और बेज ट्राउजर के साथ पेयर किया था. आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी को उनकी बहन और फैशन स्टाइलिस्ट दीया मेहता ने तैयार किया था. दीया ने इंस्टाग्राम पर श्लोका और अनंत अंबानी की कुछ तस्वीरें साझा कीं.
View this post on Instagram
इसके अलावा प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल मेहमानों में विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, सचिन तेंदुलकर, बिल गेट्स और फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग को भी खास अंदाज में देखा गया.