फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने ईद के मौके पर वीडियो शेयर कर सबके दिलों पर चलाई छुरियां

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस मूवी से सलमान खान और करीना कपूर के अलावा किसी और को बड़ी पहचान मिली, तो वह हैं हर्षाली मल्होत्रा।

छोटी सी उम्र में बजरंगी भाईजान में ‘मुन्नी’ का किरदार अदा करके हर्षाली ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। बिना एक शब्द बोले हर्षाली ने जैसे फिल्म में एक्टिंग की थी, वह काबिल-ए-तारीफ है। हर्षाली अब फिल्मों में तो एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने चाहने वालों से जुड़ी रहती हैं।

नन्हीं सी ‘मुन्नी’ अब काफी बड़ी हो चुकी है। ईद के खास मौके पर हर्षाली ने सभी को मुबारकबाद दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसने सबका दिल जीत लिया।

हर्षाली मल्होत्रा ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद

चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर ईद के खास मौके पर एक रील शेयर की है, जिसके जरिए वह इस खास दिन पर फैंस को ईद मुबारक कह रही हैं। ब्लैक रंग के अनारकली सूट में हर्षाली मल्होत्रा की बला की खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस कॉस्टयूम के साथ उन्होंने हाथों में कंगन, माथे पर मांग टीका और हाथों में गोल्ड ज्वेलरी पहनी हुई है।

उनके चेहरे की मासूमियत और स्माइल पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। इस वीडियो में ईद के मौके पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “चांद नजर आया क्या”, जिसके जवाब में फैंस ने भी बताया कि उन्हें उनका चांद नजर आया या नहीं।

यूजर्स ने हर्षाली के सवाल का कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

उनकी इस वीडियो को अब तक कई लाइक्स मिल चुके हैं और फैंस लगातार अपना प्यार लुटा एक्ट्रेस पर लुटा रहे हैं। हर्षाली की वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “ईद तो कल है, चांद आज ही नजर आ गया”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “आपने तो सूरज को बिल्कुल ही छुपा दिया है, ईद मुबारक हो मुन्नी बेटी”। अन्य यूजर ने लिखा, “आप खुद किसी चांद से कम नहीं हो”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “हमें तो हमारा चांद दिख गया”।

 

Leave a Comment