Ipl 2024 : वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का धमाका विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया

आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए बैठे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच हुए सीजन के 52वें मैच में विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. इस मैच में कोहली ने फाफ डु प्लेसी के साथ मिलकर RCB की जीत की नींव रखी. कोहली के बल्ले से 42 रन निकले, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इन रनों के साथ ही कोहली टी20 फॉर्मेट में 12500 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

कोहली ने किया ये कमाल

विराट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वह टी20 क्रिकेट में 12500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गये. विराट 6 रन पीछे थे जब उन्होंने रन चेज करते हुए पारी की दूसरी गेंद छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. टी20 में 12000 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज विराट के अब 387 मैचों में 12500+ रन हैं. भारत के पूर्व कप्तान का औसत 41 से अधिक है और उन्होंने 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. विराट के खाते में 9 शतक और 95 अर्धशतक भी हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I रन 

इस भारतीय दिग्गज ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2007 में दिल्ली के साथ की थी. वह आईपीएल 2008 से पहले प्री-ऑक्शन ड्राफ्ट में आरसीबी में शामिल हुए और तब से इस टीम के ही साथ हैं. टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के अलावा विराट के नाम आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. आरसीबी के पूर्व कप्तान आईपीएल के इतिहास में टी20 लीग में 7000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं.

सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले

सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल टॉप पर हैं. यूनिवर्स बॉस ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं. वह 2021 से आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं और अब टी20 लीग भी नहीं खेलते हैं. गेल के बाद दूसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं, जिनके नाम 542 मैचों में 13360 रन हैं. पाकिस्तान का यह पूर्व कप्तान अभी भी टी20 क्रिकेट खेलता हैं. 12900 रनों के साथ कीरोन पोलार्ड तीसरे स्थान पर हैं. स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है लेकिन अन्य टी20 लीग खेलते हैं. विराट कोहली 12536 रन के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

भारतीयों में विराट (12536 रन) के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. भारत के कप्तान के नाम 424 टी20 में 11482 रन हैं. तीसरे स्थान पर शिखर धवन हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के नाम 334 टी20 में 9797 रन हैं. धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं.

कोहली के सिर सजी ऑरेंज कैप

विराट कोहली ने इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को पछाड़ दिया और वह अब एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने सिर सजा ली. ऋतुराज हाल ही में विराट से आगे निकल गए थे. सीएसके के इस सलामी बल्लेबाज के नाम आईपीएल 2024 में 509 रन हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान अब विराट ऋतुराज से आगे निकल गए. कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक 542 रन बना लिए हैं.

Leave a Comment