कप्तान पंत ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इसके अलावा डेविड वॉर्नर (52) और पृथ्वी शॉ (43) ने उम्दा पारियां खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को विशाखापट्टनम में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन के स्कोर पर पहुंचाया।
फिर दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके सीएसके को 171/6 के स्कोर पर रोक दिया। दिल्ली ने अपनी पहली जीत का स्वाद चखा तो लगातार दो मैच जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने टूर्नामेंट में पहली शिकस्त का सामना किया।
ऋषभ पंत ने क्या कहा
ऋषभ पंत ने मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने शॉट्स खेलने से पहले क्रीज पर जमने के लिए समय लिया। उन्होंने ध्यान दिलाया कि पिछले डेढ़ साल से वो इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उनकी जिंदगी क्रिकेट के ईर्द-गिर्द घूम रही थी।
टॉप से चेन्नई हटी
दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ ही आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में बड़े बदलाव कराएं हैं। दिल्ली की टीम इस जीत के बाद 9वें से छलांग लगाकर सातवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स का टॉप पर राज खत्म हुआ और वो एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर फिसल गई है।