Ipl 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने जड़ा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्‍का देखने लायक था Pat Cummins का रिएक्‍शन

दिनेश कार्तिक ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्‍का जड़ा। कार्तिक ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर टी नटराजन की गेंद पर स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में 108 मीटर की दूरी का छक्‍का जमाया। इस सिक्‍स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दिनेश कार्तिक ने टी नटराजन द्वारा किए पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर लेग साइड में हवाई शॉट खेला। इस शॉट में इतना दम था कि गेंद जाकर स्‍टेडियम की छत से टकराकर लौटी। कार्तिक के इस शॉट को देख सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस दंग रह गए। उनके चेहरे के भाव देखने लायक थे।

कार्तिक ने बनाया रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में सबसे लंबा सिक्‍स जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्‍होंने दो घंटे के अंदर ही हेनरिक क्‍लासेन के 106 मीटर दूरी के सिक्‍स के रिकॉर्ड को तोड़ा। वैसे, क्‍लासेन के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स के वेंकटेश अय्यर और लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन ने भी 106 मीटर की दूरी का छक्‍का जड़ा था।

कार्तिक की उम्‍दा पारी

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को रनों के लिहाज से रिकॉर्ड मैच खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करके आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। एसआरएच ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने कड़ी लड़ाई की, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बना सकी। दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में पांच चौके और सात छक्‍के की मदद से 83 रन की उम्‍दा पारी खेली।

 

Leave a Comment