मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 का यह सीजन अच्छा नहीं चल रहा है। मुंबई को 17वें सीजन के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सोशल मीडिया पर लोग हार्दिक की कप्तानी और मैदान पर उनके व्यवहार को लेकर उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा को हटाते दिख रहे हैं।
गुस्से में दिखे हार्दिक
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। यह मुंबई की इस सीजन लगातार दूसरी हार थी। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मिल रहे थे उस वक्त मलिंगा ने हार्दिक को गले लगाने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक ने मलिंगा को हटाया और वह हैदराबाद के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ गए। हार्दिक के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया और उनकी आलोचना की। एक यूजर्स का कहना था कि मलिंगा जैसे महान खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार करना सही नहीं है।
एक और वीडियो पर मचा बवाल
Does Hardik Pandya kicked Lasith Malinga? His hands, face reaction same story.
Not a good way to treat legend like Lasith Malinga. #HardikPandya #SRHvMI pic.twitter.com/Yg5a5hNRTE— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) March 28, 2024
रोहित को कप्तानी से हटाने पर नहीं रुक रहा विरोध
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सीजन के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को कप्तानी सौंपी थी। इसे लेकर काफी विरोध भी हुआ और मुंबई की टीम हार्दिक और रोहित के नाम पर बंटती दिखाई दे रही है। रोहित के फैंस हार्दिक को सोशल मीडिया पर निशाने पर ले रहे हैं। यहां तक कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान हार्दिक को हूटिंग का भी सामना करना पड़ा था।