IPL 2024 : ‘आजा आजा, ऐसा मौका फिर कहां…’ विराट कोहली ने साथी खिलाडी के साथ की मस्ती

आईपीएल 2024 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाजों के बल्ले से उतने रन नहीं निकल रहे जितने की उनसे उम्मीद है। आरसीबी को अब अपना 5वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को खेलना है और इसके लिए ये टीम जमकर तैयारी कर रही है।

जयपुर में अगले मैच की तैयारी कर रहे विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। साथ ही राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान को देखकर गाना गाते हुए दिखाई दिए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली बेहद फनी मूड में नजर आ रहे हैं।

आवेश खान को देखकर गाया गाना

दरअसल, विराट कोहली का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो अभ्यास के दौरान का है। इस वीडियो में विराट कोहली राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ खड़े हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वो आवेश खान को देखते हैं और फिर कहते हैं, आजा..आजा..हूं…ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा और ये कहते हुए वो आवेश खान को अपने गले से लगा लेते हैं।

जयपुर में खेला जाएगा मैच

वीडियो में दिख रहा है कि चहल भी विराट कोहली के इस अदा पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। आवेश खान इस सीजन में राजस्थान का हिस्सा हैं, जबकि चहल भी इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। आरसीबी की आईपीएल 2024 में शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। अभी तक खेले 4 में से 3 मैच गंवा चुकी है। आरसीबी को केवल एक ही मैच में जीत मिली है।

 

Leave a Comment