Eid 2024 : सलमान खान के बिना ईद पर सुना पड़ा बॉक्स ऑफिस दी है सालो तक धमाकेदार फिल्मे

इस साल ईद के मौके पर अजय देवगन की फिल्म मैदान और अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई है. ईद के मौके पर फिल्में रिलीज होती हैं तो सलमान खान की याद जरूर आती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान की फिल्मों ने ईद के मौके पर सबसे ज्यादा कमाई की है.इस बार ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसलिए ईद पर सलमान की फिल्मों के बिना बॉक्स ऑफिस सूना सा लग रहा है..

एक्टर सलमान खान का कब्जा हमेशा ईद के समय बॉक्स ऑफिस पर रहा है. साल 2009 से लेकर 2016 तक सलमान की फिल्मों ने खूब कमाई की. कोरोना काल के बाद से ईद पर उनकी दो से तीन फिल्में आईं लेकिन वो बात नहीं रह गईं जो पहले हुआ करती थी.

ईद पर सलमान खान की इन फिल्मों की हुई बंपर कमाई


सलमान खान ने हमेशा ईद पर फिल्मों को रिलीज किया और वो फिल्में ब्लॉकबस्टर हुईं. फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. लेकिन कोरोना के बाद से सलमान की जो भी फिल्में ईद पर रिलीज हुईं तो वो फ्लॉप ही रहीं.

वॉन्टेड (2009)

18 सितंबर 2009 को आई प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म वॉन्टेड ने सलमान खान के करियर को अलग मुकाम दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी.

दबंग (2010)

10 सितंबर 2010 को आई अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दबंग में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.

बॉडीगार्ड (2011)

31 अगस्त 2011 को आई सिद्दिकी के निर्देशन में बनी फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 60 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

एक था टाइगर (2012)

15 अगस्त 2012 को आई कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 75 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.

किक (2014)

25 जुलाई 2014 को आई साजिद नाडियावाला के निर्देशन में बनी फिल्म किक में सलमान खान और जैकलीन फर्नाडिस लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 140 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी.

बजरंगी भाईजान (2015)

17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

सुल्तान (2016)

6 जुलाई 2016 को आई अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म सुल्तान में सलमान खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 145 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 623 करोड़ से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी.

भारत (2019)

5 जून 2019 को आई अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 325 करोड़ से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी.

बता दें, साल 2017 की ईद में सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज हुई थी. साल 2021 में फिल्म राधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी लेकिन इसे भी लोगों ने नकार दिया था. साल 2023 में फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद पर आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

 

Leave a Comment