बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स अभिषेक कुमार मम्मी-पापा को लेकर ईद मनाने आयशा खान के घर पहुंचे शेयर की तस्वीरें

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स आयशा खान और अभिषेक कुमार अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. बिग बॉस के घर में भले ही दोनों के बीच कोई खास केमिस्ट्री दिखाई नहीं दी थी लेकिन घर से बाहर आने के बाद दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई है. कई बार आयशा और अभिषेक को एक साथ स्पॉट किया गया है. वहीं अब ईद के मौके पर अभिषेक कुमार अपने मम्मी-पापा को लेकर आयशा खान के घर पहुंचे थे.

आयशा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक कुमार और उनके पेरेंट्स संग अपनी फोटोज पोस्ट की हैं. आयशा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें पहली फोटो में आयशा और अभिषेक एक खाली बोतल पकड़े हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान आयशा को व्हाइट कलर का सूट और कानों में हैवी ईयररिंग्स पहने देखा जा सकता है तो वहीं अभिषेक कुमार ऑरेंड कलर के कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं.

फैन ने कहा- ‘परफेक्ट कपल’

दूसरी फोटो में आयशा खान अभिषेक कुमार और उनके पेरेंट्स संग पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सभी काफी खुश लग रहे हैं. अब आयशा और अभिषेक की इन तस्वीरों ने दोनों के अफेयर की अफवाहों को हवा दे दी है. एक फैन पेज ने जब दोनों की ईद की इन फोटोज को शेयर किया तो फैंस इसपर अपना भरपूर प्यार लुटाने लगे. एक फैन ने कमेंट में लिखा- ‘परफेक्ट कपल’. वहीं कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी पोस्ट कर अपना प्यार बरसाया.

म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे आयशा-अभिषेक


बता दें कि आयशा खान और अभिषेक कुमार अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘खाली बोतल’ को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके वीडियो का टीजर और पोस्टर आ गया है जिसमें दोनों एक्टर्स अलग अंदाज में दिखाई दिए हैं. आयशा और अभिषेक पहली बार साथ में किसी म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं. उनका ये म्यूजिक वीडियो 16 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.

Leave a Comment